IPL की कोई टीम कमजोर नहीं है: यूसुफ पठान

0

आईपीएल के मौजूदा सत्र में 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स शानदार फॉर्म में है। टीम के खिलाड़ी यूसुफ पठान मानते हैं कि गुजरात लायंस के खिलाफ इस सत्र में दोबारा भिड़ने से पहले टीम के पास अडवांटेज जरूर है। KKR ने गुजरात को इससे पहले भी 10 विकेट से हराया था और इस बार यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में है, तो टीम के पास पूरा मौका है।

लेकिन बावजूद इसके यूसुफ मानते हैं कि भले ही KKR की टीम इस मुकाबले में फेवरेट आंकी जा रही है, लेकिन वह कतई नहीं मानते कि गुजरात कमजोर विपक्षी टीम है। यूसुफ कहते हैं, ‘हम पिछले मैच में (दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ) शानदार प्रदर्शन करके आए हैं। इसके अलावा हम अपने घर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। तो टीम का कॉन्फिडेंस लेवल ऊंचा है। लेकिन आईपीएल सीरीखे टूर्नमेंट में कोई टीम कमजोर नहीं है। भले ही वे (गुजरात) अब तक अच्छा नहीं कर पाई है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि वे कमजोर टीम हैं।’

पठान ने गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, ‘हमें अपनी फील्डिंग को लेकर थोड़ी चिंता है, अन्यथा टीम हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है। यूसुफ ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस क्षेत्र में भी सुधार देखने को मिलेगा।’ फील्डिंग के सवाल पर यूसुफ ने कहा, ‘हर कोई हमारी फील्डिंग को लेकर सवाल कर रहा है, लेकिन मैं आपको यही कह सकता हूं कि टीम और सपोर्टिंग स्टाफ इस पर काम कर रहा है और जल्दी ही चीजें सही होंगी।’

यूसुफ ने कहा कि हमारे पास ड्रेसिंग रूम की कई सारी सकारात्मक बातें हैं। हम उन्हीं पर फोकस कर रहे हैं। हम जानते हैं कि हमें कुछ पहलुओं में सुधार की जरूरत है। उन चीजों पर हम काम कर रहे हैं।’

Previous articleमैं और मेरी टीम लालबत्ती का उपयोग नहीं करेगी-मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleबैंगलोर की शर्मनाक हार, कोलकाता ने 82 रनों से जीता मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here