ISIS आतंकी नीच और गंदे चूहे, घात लगाकर करते हैं हमले-ट्रम्प

0

वॉशिंगटन.अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने आईएस आतंकियों को नीच और गंदे चूहे करार दिया है। ट्रम्प ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “कुछ दुष्ट हैं, जो बिना वर्दी पहने किसी कोने में छिपकर घात लगाए रहते हैं। हम इनके खिलाफ हैं। वे नीच, गंदे चूहे हैं, जो भीड़भीड़ वाली जगहों और चर्चों को निशाना बनाते हैं।”

रिपोर्ट के मुताबिक, “ये दुष्ट लोग हैं। जब आप जर्मनी से जंग करते हैं तो उनकी अपनी वर्दी होती है, जापान से युद्ध करते हैं तो भी उनकी अपनी वर्दी होती है और विमानों पर उनके झंडे होते हैं। लेकिन इस वक्त हम उन नीच और गंदे चूहों से लड़ रहे हैं, जो बीमार और सनकी हैं। निश्चित तौर पर हम जीतने जा रहे हैं।”

ट्रम्प का ये स्टेटमेंट ऐसे समय में आया है, जबकि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मुस्लिम बहुल कई देशों से अमेरिका आने वालों पर रोक के लिए एक कार्यकारी आदेश साइन कर सकते हैं। हालांकि आईएस को लेकर ट्रम्प का ऐसा तल्ख बयान पहली बार नहीं आया है। उन्होंने अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान भी इस आतंकवादी संगठन से सख्ती से निपटने की बात कही थी।

अगर आपको न्यूज़ अच्छी लगी तो नीचे वाले ऐड पर एक बार जरूर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें |

Previous articleजानिए क्या होगा बिना अंडरवियर के जींस पहनने से
Next articleकोहरे व सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here