Jio का धमाका, फ्री मिलेगा 4G फोन, ये फीचर होंगे खास

0

रिलायंस जियो ने अपना बहुप्रतीक्षित फीचरफोन लॉन्च कर दिया। यह फोन पूरी तरह से मुफ्त में होगा लेकिन इस लोग दुर्पयोग न करें इसके लिए 1500 रुपए सिक्यूरिटी के रूप में जमा कराने होंगे। मुकेश अंबानी जियो फोन लॉन्च करते हुए कहा कि यह सिक्यूरिटी मनी 100 परसेंट रिफंडेबल होगी। यानी फोन वापस करने पर आप अपने रुपए पा सकते हैं।

जानें फोन के 10 धमाकेदार फीचर्स-

1- इस पर सभी वाइस कॉल्स फ्री होंगी।

2- जियो फीचर फोन वॉइस कमांड पर भी काम करेगा। यानी आपके कहने पर फोन अपने आप किसी को कॉल लगा सकता है या मैसेज कर सकता है। इतना नहीं वॉइस कमांड से मैसेज भी कर सकता है।

3- जियो फीचर फोन में 5 नंबर की एक सिक्यूरिटी फीचर के रूप में काम करेगी। 5 नंबर की बटन को देर तक दबाए रखने पर आपके किसी करीबी को सीधे फोन लग जाएगा।

4- जियो फीचरफोन में देश की सभी प्रमुख 22 भाषाएं सपोर्ट करती हैं। यानी आप किसी भी भाषा में चला सकते हैं।

5- इस फोन में वाइस कॉलिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग और कॉल रिकॉर्ड का भी फीचर होगा।

6- जियो फोन में प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया मैसेज और मन की बात वॉइस कमांड पर मिलेगी।

7- जियो फोन में यूपीआई पेमेंट सिस्टम भी एक्टीवेटेड होगा। यानी आप अपने फोन से किसी किसी को पैसे भेज सकेंगे, इसके लिए कोई एप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।

8-जियो फीचर फोन से किसी केबल टीवी या स्मार्ट टीवी या पुरानी टीवी से को जोड़ सकते हैं। यानी फोन की चीजें आप बड़ी स्क्रीन पर आसानी देख सकेंगे।

9- जियो 153 प्रति माह प्लान में पहले से चल रहे धनधनाधन प्लान की सभी सेवाएं मिलेंगी।

10- 309 रुपए प्रतिमाह के प्लान में आप रोज किसी भी बड़ी स्क्रीन पर तीन से चार घंटे तक ऑनलाइन वीडियो चला सकते हैं।

Previous articleसऊदी अरब: मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, 6 घायल
Next articleगोरा होने के लिए लगाते हैं क्रीम, तो हो जाएं सावधान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here