Jio के धन धना धन ऑफर पर Airtel को हुई आपत्ति, कहा ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ जैसा

0

रिलायंस जियो ने कल एक नए प्लान की घोषणा की जिसके तहत कंपनी अपने प्राइम सदस्यों को 309 रुपये में तीन महीने के लिए 1GB 4G डेटा प्रतिदिन उपलब्ध कराएगी. वहीं इसकी कॉम्पिटीटर कंपनी एयरटेल ने जियो की इस पेशकश पर भी आपत्ति जताते हुए इसे नई बोतल में पुरानी शराब बताया है.

उल्लेखनीय है कि जियो का ये नया ऑफर ऐसे समय में आया है जब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने उसके तीन महीने के समर सरप्राइज ऑफर पर हाल ही में रोक लगा दिया था. नये ऑफर के तहत कंपनी 309 रुपये में पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड SMS, कॉलिंग और 1GB 4G डेटा प्रतिदिन सुविधा देगी.

इसी तरह 509 रुपये के पहले रिचार्ज पर जियो प्राइम के ग्राहक तीन महीने तक प्रतिदिन 2GB डेटा पा सकेंगे. ऑफर में अनलिमिटेड SMS, कॉलिंग और डेटा शामिल है. जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार इस पेशकश को धन धना धन का नाम दिया गया है. यह सिर्फ एक रिचार्ज के लिए होगा और जियो सरप्राइज पेशकश के साथ नहीं मिलेगा. कंपनी का कहना है कि जो लोग प्राइम की मेंबरशिप नहीं ले पाए वे अब 408 और 608 रुपये जियो प्राइम व रिचार्ज करा कर वही सुविधाएं जारी रख सकते हैं.

भारती एयरटेल ने जियो की इस पेशकश पर आपत्ति जताते हुए उम्मीद जताई है कि ट्राई इस पर कार्रवाई करेगा जो कि उसके निर्देश का खुला उल्लंघन है. उल्लेखनीय है कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने पिछले सप्ताह ही कंपनी को अपनी 303 रुपये के मिनिमम रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल और डेटा इस्तेमाल के ऑफर को वापस लेने का निर्देश दिया था. उसके बाद अब कंपनी ये ऑफर लेकर आई है. ट्राई ने छह अप्रैल को जियो को अपने समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने का निर्देश देते हुए कहा था कि यह ट्राई के नियमों का उल्लंघन करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here