Jio जल्द देगा 1GBPS की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड

0

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में पिछले साल जो तूफान पैदा किया था वो आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है. कंपनी अब 2017 में नई सेवाएं पेश करने जा रही है, जिससे ग्राहकों को फिर से जियो से बड़ी उम्मीदें होंगी.

खबर है कि जियो जून तक अपनी फाइबर (FTTH) ब्रॉडबैंड सेवा को मार्केट में उतार सकता है. जियो फाइबर कंपनी की फाइबर-टू-दी-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड सर्विस होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो इसके लिए सफल ट्रायल भी कर चुका है. इस सेवा के लिए जियो की मोबाइल सर्विस की तरह कम कीमत वाले प्लान पेश करेगी. इसमें यूजर्स को मिनिमम 100Mbps वाले प्लान मिलेंगे वहीं कंपनी के दावे के मुताबिक बड़े प्लान में 1Gbps की स्पीड दी जाएगी. कंपनी इस सेवा की शुरुआत मुंबई से कर सकती है.

ये रिपोर्ट्स अगर सच निकलती हैं तो देखना होगा कि क्या जियो वाकई इतनी स्पीड वाला ब्रॉडबैंड भारत में मुहैया करा पाता है. क्योंकि भारत में फिलहाल इतनी स्पीड देने के केवल दावे ही किए जाते हैं. खैर जो भी हो फायदा तो ग्राहकों को ही होगा.

Previous articleहाईकोर्ट ने टाटा-डोकोमो करार मामले में RBI की दखल याचिका खारिज की
Next articleनर्मदा सेवा मिशन का शुभारंभ 15 मई को अमरकंटक में होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here