Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, फिर से नंबर 1 बनी कंपनी

0

टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) की नई रिपोर्ट के मालूम चला है कि डाउनलोडिंग स्पीड के लिहाज से मार्च महीने में रिलायंस जियो टॉप पर रहा. मार्च के महीने में रिलायंस जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 18.48 MBPS रही.

यह अब तक का कंपनी का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. रिलायंस जियो के नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड एक अप्रैल को 18.48 MBPS के साथ टॉप पोजिशन पर रही जो एक महीने पहले 16.48 MBPS थी.

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार इस महीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 1 MBPS घटकर 6.57 MBPS रही. इस दौरान वोडाफोन तीसरी सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क कंपनी रही जिसके नेटकर्व पर डाउनलोड स्पीड 6.14 MBPS आंकी गई.

इस दौरान आइडिया के नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 2.34 MBPS घटकर 5.9 MBPS रही. इस लिहाज से एयरसेल की डाउनलोड स्पीड 2.01 MBPS रही. पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL की डाउनलोड स्पीड 1.99 MBPS रही.

जियो के आने से टेलीकॉम सेक्टर में गजब की प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो की वजह से मिलने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते टॉप तीन टेलीकॉम कंपनियों में से दो को ज्यादा स्ट्रगल करना होगा. दूरसंचार कंपनियों को फायनेंशियल इयर 2017-18 में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

क्रिसिल के एक नोट में कहा गया है कि 1.5 लाख करोड़ रुपये के वायरलेस टेलीकॉम मार्केट को ‘प्राइस वार’ का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनका मुनाफा प्रभावित होगा. नोट में कहा गया है कि टॉप तीन में से दो कंपनियों के लिए स्थिति काफी खराब होगी.

बताया गया है कि डेटा यूजर्स के लिए ‘प्राइस वार’ की वजह से इस सेक्टर को दिक्कतें आएंगी. हालांकि, साथ ही इसमें कहा गया है कि बाजार में टॉप पोजिशन पर पहुंचना काफी अहम होगा. कुल मिलाकर इस साल कॉम्पिटिशन बढ़ेगी. क्रिसिल ने कहा कि वैश्विक स्तर के अनुभवों से पता चलता है कि बाजार की टॉप कंपनी अधिक मुनाफे की स्थिति में रहती है.

Previous articleबुधवार को किया गया ये काम बनाएगा आपको कुबेर के समान धनवान
Next articleकेजरीवाल सरकार को लग सकता है एक और झटका!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here