LAVA ने लॉन्च किया 5 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन A82

0

स्वदेसी कंपनी लावा ने 4,549 रुपये में बजट स्मार्टफोन A82 लॉन्च किया है. इसमें एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिया गया है और इसे टाटा के CLiQ ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

5 इंच टीएफटी स्क्रीन वाले इस फोन में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 1 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस 3G स्मार्टफोन में 2,000mAh की बैट्री दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

बाजार में इस स्मार्टफोन को कूलपैड, इंटेक्स और माइक्रोमैक्स के बजट स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी. क्योंकि पिछले कुछ महीनों से लगातार कंपनियों कई बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं जिनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेल्फी फ्लैश भी शामिल हैं.

Previous articleछह रुपये किलो की दर से सरकार खरीदेगी प्याज
Next articleसी.एम. हेल्पलाईन में आयी शिकायतों का निराकरण नहीं करना जनता के प्रति अपराध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here