LG ने लांच किए अपने तीन नए Air purifiers

0

अाज के समय में दूषित हवा लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बनी हुई है। इसी को देखते हुए टैक कंपनी एलजी ने अपने ब्रांड के तहत एयर प्यूरिफायर की रेंज पेश ​की है। कंपनी ने प्यूरी केयर नाम से तीन एयर प्यूरिफायर मॉडल पेश किए हैं।वहीं लोगों तक इस प्यूरिफायर की पहॅुंच आसान बनाने के लिए कपंनी ने जीरो डाउन पेमेंट के साथ इसे 15 महीनों के ईएमआई आॅप्शन पर पेश किया है।

कीमत

कीमत की बात करें तो इसका AS60GDWTO मॉडल 59,930 रुपए, AS95GDWTO मॉडल 98,080 रुपए तथा AS40GWWKO मॉडल 43,580 रुपए में शापिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।

फीचर्स 

एयर प्यूरिफायर के फीचर्स की बात करें तो यह 360डिग्री तक हवा को शुद्ध करने की क्षमता रखता है। यह प्यूरिफायर 7.5 मीटर तक शुद्ध हवा को फेंकने की क्षमता रखता है जो स्टीम के जरिये भी हवा को घर के हर कोने में पहॅुंचाता है। इसके अलावा एयर प्यूरिफायर की क्षमता बनाए रखने के लिए इसमें 6 स्टैप्स फिल्टरेशन के साथ ही पीएम 1.0 स्मार्ट सेंसर लगाया गया है। बेबी केयर मोड के साथ ही इसमें स्मार्ट थिंक तकनीक दी गई है, जो जमीन के स्तर तक की हवा को शुद्ध करने में सक्षम है।

Previous article6 महीने में याेगी ने उत्तर प्रदेश काे राेगी बना दियाः संजय सिंह
Next articleभविष्य में युद्ध क्षेत्र की प्रकृति ‘‘जटिल’’ होगी और लड़ाई का तरीका ‘‘हाइब्रिड’’ होगा-बिपिन रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here