NCERT की किताबों में जल्द ही मोदी सरकार की योजनाओं को शामिल किया जाएगा

0

एनसीईआरटी की किताबों में जल्द ही मोदी सरकार की योजनाओं को शामिल किया जाएगा। एनसीईआरटी विभिन्‍न विषयों की 182 टेक्‍स्‍टबुक्‍स में बदलाव करेगी जिनमें बेटी बचाओ अभियान, स्‍वच्‍छ भारत, डिजिटल इंडिया और नोटबंदी से जुड़े नए चैप्‍टर्स शामिल होंगे। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च इन सभी को अगले अकादमिक सत्र से छात्रों को पढ़ाएगी। 2005 में नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क आने के बाद से ये पहली बार है जब एनसीईआरटी इतने बड़े स्‍तर पर ये बदलाव करने जा रही है।

गौरतलब है कि इसके बारे में स्‍कूल टीचर्स से पहले ही सुझाव मांगे गए थे। इनमें भी सबसे अधिक बदलाव साइंस (573), सोशल साइंस (316) और संस्‍कृत (136) की किताबों में होगा, जो कक्षा 6 से 12 तक में पढ़ाई जा रही हैं। कक्षा 10 की इकनॉमिक्‍स की टेक्‍सटबुक में नोटबंदी को जोड़ा जाएगा। कक्षा 6 की सोशल साइंस टेक्‍स्‍टबुक में पॉलिटिकल मैप में तेलंगाना को जोड़ा जाएगा जिसे 2014 में पृथक राज्‍य का दर्जा दिया गया था। इसके इलावा प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई जा रही मैथ्‍स की बुक में नई करेंसी के नोटों के चित्रों को शामिल किया जाएगा और कक्षा 8 की सोशल साइंस की टेक्‍स्‍टबुक में कुछ अध्‍याय जोड़े जाएंगे।

एनसीईआरटी ने कहा है कि जो बदलाव किए जाने हैं, उन्‍हें अगले माह तक फाइनल कर लिया जाएगा। इसके अलावा मोदी सरकार की चार बड़ी योजनाओं में बेटी बचाओ अभियान, स्‍वच्‍छ भारत, डिजिटल इंडिया और नोटबंदी से जुड़े पाठ, चित्र, फैक्‍ट्स शामिल करने की योजना है।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here