Nokia लेकर आ रही है 4.9G की टेक्नोलॉजी

0

Nokia 4.9G की टेक्नोलॉजी लाकर 4G स्पीड और आने वाले 5G के बीच की खाई पाटने की कोशिश में लगा हुआ है. जिसके लिए उसने AirScale MIMO ऐडेप्टिव एंटिना पेश किया है. नोकिया का लक्ष्य कनेक्टिविटी को अपग्रेड कर 5G स्पीड के आगमन के लिए स्टेज तैयार करना है.

कंपनी का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी से फर्म और यूजर्स दोनों को 2018 में 5G के आने तक मदद मिलेगी. नए टेक्नोलॉजी में एक ऐसा एंटिना उपयोग किया जाएगा जो सिग्नल्स को किसी और डायरेक्शन में ब्रॉडकास्ट न करके सीधे स्मार्टफोन पर भेज देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 3D बीमफोमिंग टेक्नोलॉजी कि वजह से मुमकिन हो पाएगा ये वही टेक्नोलॉजी है आने वाले 5G डिवाइसेस में भी होगी.

इस टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी नेटवर्क के अपलिंकिंग में 8 फीसदी और वहीं डाउनलिंकिंग में 5 फीसदी तक सुधार आएगा. नोकिया का कहना है कि 4.9G से कैपेसिटी बढ़ेगी जो 5G की राह पर होगा. Nokia अमेरिका की सर्विस प्रोवाइडर स्प्रिंट के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी के लिए काम करेगी.

Previous articleतो इसलिए बड़े भाई-बहन होते हैं ज्‍यादा स्‍मार्ट!
Next articleइस छोटे से पेन से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here