NSD हमें वह देता है जो बॉलीवुड के लोगों के पास नहीं है: नवाजुद्दीन

0

अपने पूर्व संस्थान में लौटकर नवाजुद्दीन सिद्दिकी को महसूस होता है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने उन्हें वह सबकुछ दिया जो बॉलीवुड के लोगों के पास नहीं है. साल 1996 में नाट्य विद्यालय छोडने के बाद नवाज साल 1999 में ‘सरफरोश’ फिल्म में एक दृश्य में दिखे थे.
भारत रंग महोत्सव के दौरान एनएसडी में सिद्दिकी ने कहा, ‘मुझे संघर्ष करते रहने का विश्वास इस बात से आया कि एनएसडी हमें वह देता है जो बॉलीवुड के लोगों के पास नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने एनएसडी छोडा तो मुझे पूरा विश्वास था कि मैं दुनिया को दिखाउंगा लेकिन फिर मुझे महसूस हुआ कि यह आसान नहीं है. बहरहाल कई बार विफल होने के बावजूद खुद पर दोषारोपण करने के बजाए मैंने खुद से पूछा ‘ये कौन लोग हैं जो मेरा ऑडिशन ले रहे हैं, क्या वे मेरा अभिनय समझने में समक्ष भी हैं?’

अनुराग कश्यप के ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बडी भूमिका मिलने से पहले दस वर्ष तक उन्हें इसी तरह की भूमिका मिलती रही. अभिनेता ने कहा कि कश्यप की फिल्म से उन्हें थियेटर से जुडे रहने का मौका मिला.

सिद्दिकी ने कहा, ‘अनुराग कश्यप के काम करने का तरीका एनएसडी की तरह है. यह मुख्यत: सुधार पर आधारित है. वह आपको स्थिति देते हैं और कई बार हमारे पास डायलॉग भी नहीं होता. एक अभिनेता के तौर पर अनुराग कश्यप की फिल्म में काम कर मैंने जो सीखा उसे बेहतर करने का प्रयास करता रहूंगा.’

Previous articlePM की तस्‍वीर इस्‍तेमाल करने पर Paytm और जियो को नोटिस
Next articleशशिकला के शपथग्रहण पर मंडरा रहा अनिश्चितता का बादल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here