Office के तनाव का रामबाण इलाज हैं Facebook!

0
यदि आप बॉस हैं और अपने कर्मचारी को ऑफिस में फेसबुक इस्तेमाल करते हुए देखते हैं तो परेशान मत हों। कर्मचारी के फेसबुक इस्तेमाल करने का मतलब है कि वह मानसिक थकान से ब्रेक ले रहा है और यह ब्रेक उसकी कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। यह बात एक नए सर्वे में साफ हुई है।
एक रिसर्च के मुताबिक कर्मचारी काम के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कई वजहों से करते हैं। इनमें से एक बड़ी और सबसे आम वजह यह होती है कि वे कुछ देर के लिए काम से ब्रेक लेते हुए खुद को रिफ्रेश करना चाहते हैं।
प्यू रिसर्च सेंट द्वारा अमेरिका के 2003 व्यस्क लोगों पर किए गए शोध के मुताबिक इसमें शामिल करीब 34 फीसद लोगों ने कहा कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल काम से होने वाली मानसिक थकान को दूर करने के लिए करते हैं।
सर्वे के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग साइट्स लोगों को काम की गुणवत्ता सुधारने का मौका देते हैं। साथ ही ये अपने साथी कर्मचारियों से बेहतर संबंध कायम रखते हुए अपनी कंपनी के लिए और ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 फीसद लोग काम के दौरान सोशल मीडिया का उपयोग दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क के लिए करते हैं जबकि 24 फीसद इसका उपयोग पेशेवर संपर्कों के लिए करते हैं। 20 फीसद लोग ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए जो सूचना हासिल करते हैं, वे काम के दौरान उनकी समस्याओं का हल निकालते हैं जबकि 17 फीसद अपने सहकर्मियों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए इसका उपयोग करते हैं।
युवा कर्मचारी सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारियां हासिल करते हैं, जिनसे सहकर्मियों के साथ उनके रिश्ते बेहतर होते हैं या फिर उनके बारे में उनकी पूर्वनिर्धारित सोच में बदलाव आता है। ऐसे कर्मचारियों का प्रतिशत 23 है और इनकी उम्र 18 से 29 साल की है।
कुल मिलाकर 65 फीसद लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया के उपयोग से उनका काम बेहतर होता है क्योंकि इससे उन्हें नई जानकारियां मिलती हैं और सबसे अहम बात यह है कि वे अपनी मानसिक थकान को दूर करते हुए फिर काम में मन लगा सकते हैं। इनमें से 17 फीसद कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि वे काम से जुड़े मसलों के लिए शायद ही कभी इंटरनेट का उपयोग करते हैं और 25 फीसद ऐसे भी हैं, जो कहते हैं कि वे इस कारण के लिए इंटरनेट का उपयोग कभी नहीं करते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here