OMG! ऐसा Breakfast ले सकता है आपकी जान

0

कहा जाता है कि हमारे शरीर के लिए सुबहक का नाश्ता बहुत ही जरुरी है। उसे कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए। एक स्वास्थ्य व्यक्ति के लिए ब्रेकफास्ट बहुत ही जरुरी होता है।

लेकिन एक नई रिसर्च सामने आई है जिसमें सुबह के नाश्ते को दिन का सबसे स्वास्थ्यकर भोजन बनाने की पुरानी कहावत को खारिज करते हुए एक नये अध्ययन में कहा गया है कि भारत में असल में यह सबसे अस्वास्थ्यकर भोजन है।
एक स्वास्थ्य एवं फिटनेस कंपनी हेल्थीफाईमी द्वारा कराए गए अध्ययन के अनुसार, शाम और सुबह के समय खाया गया अल्पाहार स्वास्थ्य के लिहाज से भारतीयों की खाने की सबसे खराब आदतों में शुमार है। अध्ययन में कहा गया, सुबह के नाश्ते में दिन के अन्य खानों की तुलना में सबसे ज्यादा मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और वसा होता है। इस अध्ययन में दो लाख स्थानों पर दस लाख शहरी भारतीयों के 4 . 3 करोड़ खाद्य रिकार्ड पर गौर किया गया।

सर्वेक्षण में खुलासा हुआ कि दोपहर एवं रात्रिभोज में सबसे ज्यादा सब्जियां होती हैं जो सबसे स्वास्थ्यकर भोजन है । इसमें कहा गया कि रात्रिभोज में दिन का सबसे ज्यादा प्रोटीन युक्त भोजन होता है। इसमें कहा गया कि अल्पाहार डायबिटीज, तनाव और मोटापे जैसे बीमारियों में योगदान देने वाला मुख्य कारक पाया गया है।

Previous articleमुंगावली विधायक के निधन पर कलेक्‍टर सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमध्यप्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here