OnePlus 4 में होगा 3GHz स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर!

0

सिर्फ तीन साल पुरानी कंपनी वन प्लस ने अपने चार स्मार्टफोन्स से दुनिया भर को हैरान तो किया ही है. कम कीमत में ज्यादा स्पेसिफिक्शन के साथ लुक और फील के मामले में भी इसके स्मार्टफोन बेहतर होते हैं. अब कंपनी का अगला फ्लैगशिप होगा OnePlus 4. जाहिर है लोगों को इससे काफी उम्मीदें हैं और कंपनी भी इसपर खरा उतरना चाहती है.

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर शेयर की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 4 अगले साल मिड में लॉन्च होगा और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर होगा, जो फिलहाल लॉन्च नहीं हुआ है. इसकी स्पीड 3GHz होने की खबरे हैं. इसके अलावा यह सैमसंग के 10nm प्रोसेस पर डेवलप किया जा सकता है.

OnePlus 4 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन धीरे धीरे इससे इससे जुड़ी अफवाह आनी शुरू हो गई है जो सच भी हो सकती है. इसके मुताबकि इसमें एंड्रॉयड नूगट के साथ 4,000mAh की बैटरी होगी. 6GB रैम वाला स्मार्टफोन तो आ ही गया है तो क्या अब कंपनी OnePlus 4 में 8GB रैम देगी? यह बड़ा सवाल है.

OnePlus 4 से पहले कंपनी एक स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जो मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 3 का अपग्रेडेड वर्जन होगा यानी OnePlus 3T. इसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा जो फिलहाल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कहा जा सकता है. ये प्रोसेसर गूगल के Pixel और Mi 5S में भी यूज किया गया है.

इसके अलावा इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी हो सकती है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी 6GB रैम से आगे बढ़ेगी, क्योंकि इसके मौजूदा फ्लैगशिप में भी 6GB रैम ही है. हालाकिं इसमें बेहतरीन कैमरा होने की बाते कही जा रही हैं.

Previous articleदीपावली पर बन रहा है राजयोग, इस शुभ मुहूर्त पर करें लक्ष्मी-गणेश का पूजन…
Next articleपूर्व सैनिक के परिवार को हिरासत में लेने की जांच हो: वाड्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here