RBI गवर्नर रघुराम राजन बोले- लाइसेंस राज चला गया लेकिन इंस्पेक्टर राज अब भी बरकरार

0

अक्सर व्यवस्था को लेकर बयान देने पर राजनीतिक दलों के निशाने पर आ जाने वाले आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने फिर सिस्टम को लेकर नाखुशी जताई है. स्टार्टअप के लिए बेहतर कारेाबारी माहौल प्रदान करने के लिए रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने शनिवार को कहा कि भारत में लाइसेंस राज तो खत्म हो गया लेकिन इंस्पेक्टर राज अभी भी कुछ हद तक बरकरार है.

नियमन पर उठाए सवाल
राजन ने कहा कि नियमन उद्योग की बेहतरी के लिए होना चाहिए न कि उद्यमियों को हतोत्साहित करने के लिए. साथ ही उन्होंने उद्योगों के लिए स्वप्रमाणीकरण की व्यवस्था का सुझाव दिया और कहा कि कुछ नियंत्रण अधिकारियों के हाथ में हो ताकि दुरुपयोग रोका जा सके.

ब्रिटेन-इटली का दिया हवाला
भारत में लघु एवं मध्यम वर्ग के उपक्रमों के लिए आसान नियमों की वकालत करते हुए राजन ने ब्रिटेन और इटली का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा ‘ब्रिटेन में नियम उदार हैं और इटली में बहुत सख्त. ऐसे में देखा गया है कि ब्रिटेन में स्टार्टअप इटली के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़े हैं.’ चौथे ओडिशा ‘नॉलेज हब’ में मंत्रियों, बैंकरों, नौकरशाहों और अन्य को संबोधित करते हुए आरबीआई प्रमुख ने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार के दौर में है लेकिन कुछ क्षेत्रों पर दबाव है.

छोटे उपक्रमों पर दिया जाए ध्यान
राजन ने छोटे एवं मध्यम उपक्रमों के विकास पर ध्यान देने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें राज्य सरकारों और अन्य एजेंसियों की मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार के दौर में है। हालांकि कुछ क्षेत्र अभी भी दबाव में हैं और उनमें बेहतरी के लिए ध्यान देने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि अच्छा मानसनू अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए मददगार होगा.

नए संस्थानों की बताई जरूरत
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि लघु एवं मध्यम उपक्रम को ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही कहा कि नए संस्थानों की स्थापना की जरूरत है ताकि लघु एवं मध्यम उपक्रमों को आसानी से वित्तपोषण मिल सके. उन्होंने कहा कि आरबीआई द्वारा मध्यम उपक्रमों की पहचान प्राथमिक क्षेत्र के तौर पर करने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने लघु एवं मध्यम उपक्रमों को ऋण देने की प्रक्रिया बढ़ा दी है.

स्वामी ने कहा- मन से भारतीय नहीं हैं राजन
हाल ही में बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रघुराम राजन पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि राजन मन से भारतीय नहीं हैं और उन्हें वापस अमेरिका भेज देना चाहिए. स्वामी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि राजन को हटाया जाना चाहिए.

Previous article“आपकी सजायी उज्जैन नगरी में भरपूर सहयोग मिला”
Next articleमध्यप्रदेश के नव-निर्माण में साधु-संतों का आशीर्वाद मिलता रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here