Samsung ने Exynos 9 सीरीज 9810 चिपसेट किया लॉन्च

0

Samsung ने अपने Exynos 9 सीरीज के नए फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर की घोषणा कर दी है. इसे 10nm प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया है. संभव है कि नया Exynos 9 सीरीज 9810 SoC को कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 में दिया जा सकता है.

आईएएनएस ने अपने रिपोर्ट में लिखा कि, सैमसंग ने एक ब्लॉग पोस्ट में शुक्रवार की देर रात लिखा, ‘Exynos 9 सीरीज 9810 सैमसंग का लैटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जिसमें थर्ड जेनरेशन कस्टम सीपीयू कोर्स, एंडवांस्ड जीपीयू, और इंडस्ट्री के पहले 6सीए सपोर्ट के साथ गीगाबिट एलटीई मोडेम है.’

इसका निर्माण सेकंड जेनरेशन के 10 नैनोमीटर (एनएम) प्रोसेस टेक्नोलॉजी से किया गया है. एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट में कहा गया, ‘इसका न तो कोई लॉन्च इवेंट हुआ और न ही कोई प्रेस रिलीज जारी किया गया.’

सैमसंग का ‘एक्सिनोस 9810’ चिप उसके पहले एक्सिनोस 9 सीरीज चिप- 8895 का अगला वर्जन है, जोकि गैलेक्सी S8 और Note 8 जैसे फ्लैगशिप डिवाइसों में लगा है. ये नया प्रोसेसर 1.2GBPS डाउनलोड स्पीड का वादा करता है, जो इसमें 6 बैंड एलटीई कैरियर एग्रीगेशन टेक्नोलॉजी, 4X4 एमआईएमओ और 256 क्यूएएम का कमाल है.

Previous article13 नवम्बर 2017 सोमवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleजानिए स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here