SC विवादः नहीं सुलझा सुप्रीम कोर्ट संकट -अटॉर्नी जनरल

0

नई दिल्लीः अटॉर्नी जनरल (एजी) और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने सोमवार को दावा किया था कि शीर्ष न्यायालय में पैदा हुआ संकट ‘‘आंतरिक’’ तौर पर सुलझा लिया गया है और चारों बागी न्यायाधीश पहले की तरह सामान्य तरीके से काम पर लौट आए हैं। वहीं आज अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल एक बार फिर से बयान दिया कि ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायिक संकट नहीं सुलझा है और इसके 2-3 दिनों में पूरी तरह सुलझने की उम्मीद है।

दूसरी ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा, उच्चतम न्यायालय में संकट का समाधान इस हफ्ते के अंत तक होने की उम्मीद। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई को लेकर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और चार सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों के बीच एक तरह से मतभेद उभरने के बीच शीर्ष अदालत ने सीजेआई की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के गठन की घोषणा की जिसमें ये चारों न्यायाधीश शामिल नहीं हैं। इसी को लेकर वेणुगोपाल का बयान आया है।

Previous articleअफगानिस्तान से बर्मा तक के लोगों का DNA एक: भागवत
Next articleभारत के सेना प्रमुख का बयान शांति के लिए नुकसानदेह : चीन