US में बोले PM मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले पर दुनिया ने सवाल नहीं उठाया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे के दूसरे पड़ाव पर रविवार को अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचे, जहां पर भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान के साथ ही चीन को चेताया. उन्होंने कहा कि जब हम सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, तो दुनिया को हमारी ताकत का पता चलता है. विश्व के किसी देश ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई सवाल नहीं उठाया.

मोदी ने कहा कि अगर दुनिया चाहती, तो इस मसले को लेकर हमारे बाल नोच लेती. कठघरे में खड़ी कर देती और दुनिया भर में हमारी आलोचना होती, लेकिन भारत के इतने बड़े कदम पर किसी ने एक भी सवाल नहीं उठाया. उन्होंने पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सिर्फ उसी देश ने सवाल उठाए, जिसको इसे भुगतना पड़ा था. उन्होंने कहा कि भारत ने यह समझा दिया कि हम शांति प्रिय हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून से बंधे हुए हैं. हम वैश्विक व्यवस्था को तहसनहस नहीं करते हैं, जिसको हमारी कमजोरी न समझा जाए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से ठीक पहले पीएम मोदी ने यह बयान देकर आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर अपना रुख साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि पहले जब हम दुनिया को आतंकवाद के बारे में समझाते थे, तो समझ में नहीं आता था. अब आतंकवाद ने खुद दुनिया को इसके बारे में समझा दिया है. आज दुनिया को आतंकवाद की परिभाषा समझानी नहीं पड़ती है.

तीन साल में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं
मोदी ने कहा, ‘भारत में भ्रष्टाचार से लोगों को नफरत हो गई है. मेरी सरकार में आज तक भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है. सरकार चलाने के तरीके में भी बदलाव आया है. तकनीक से शासन में पारदर्शिता लाने में कायमाबी मिल रही है. मोदी ने कहा कि सवा सौ देशवासियों ने एक बार के कहने पर सब्सिडी छोड़ दी, जिसको गरीबों को दी जा रही है. इससे गरीबों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में तीन करोड़ सब्सिडी ऐसे लोगों को जाती थी, जिसका कोई अतापता ही नहीं था.

उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो यूरिया के लिए लोग केंद्र को चिट्ठी लिखते थे, लेकिन अब पिछले दो साल से यूरिया को लेकर एक भी राज्य की ओर से चिट्ठी नहीं आई. भारत तकनीक के सहारे कई उपलब्धियां हासिल की. भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की. उन्होंने कहा कि पहले हम दुनिया को आतंकवाद के बारे में समझाते थे, तो समझ में नहीं आता था. अब आतंकवाद ने खुद दुनिया को इसके बारे में समझा दिया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ
अमेरिका में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने विदेश मंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में विदेशों में फंसे 80 हजार भारतीयों को बचाकर देश वापस लाया गया. सरकार ने विदेश में भारतीयों की मदद कर रही है. पिछले तीन साल में भारत ने नई ऊंचाईयों को पार किया. पिछले 20 साल में बड़ा बदलाव आया है. तकनीक से पारदर्शिता लाने में कामयाबी मिली है. सोशल मीडिया की ताकत का असली उपयोग विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करके दिखाया है. उऩ्होंने कहा कि अगर किसी ने विदेश से ट्वीट करके मदद मांगी, तो विदेश मंत्री ने महज 15 मिनट में जवाब दिया और 24 घंटे के अंदर सरकार एक्शन में आ गई. इस दौरान तालियों से मंच गूंज उठा. उन्होंने कहा कि पहले सफाई को लेकर हमारी किरकिरी होती थी, लेकिन आज तारीफ हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here