WhatsApp में मिलेगा फेसबुक एकाउंट ऐड करने का ऑप्शन, मैसेज होंगे ज्यादा सिक्योर

0

डेटा शेयरिंग के लिए व्हाट्सएप जल्दी ही फेसबुक को लिंक करने का ऑप्शन दे सकता है. व्हाट्सएप के लीक स्क्रीन शॉट में ये ऑप्शन दिख रहा है. हालांकि इससे यूजर्स को क्या फायदा होगा, फिलहाल यह साफ नहीं है.

इस फीचर के जरिए व्हाट्एसप से यूजर डेटा कलेक्ट करके फेसबुक यूजर्स को कस्ट्माइज ऐड दे सकता है. हाल ही में व्हाट्सएप ने एप से सब्सक्रिप्शन फी खत्म करने का ऐलान किया है. यानी अब व्हाट्सएप के लिए कभी कोई चार्ज नहीं देना होगा.

एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की हो सकती है शुरुआत
फेसबुक के साथ डेटा शेयरिंग के अलावा व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर की शुरुआत करने की तैयारी में है, जिसके तहत यूजर्स को यह बताया जाएगा कि उन्होंने जो मैसेज भेजा है वो एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड है या नहीं. एंड टु एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम के तहत सिर्फ सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर या मैसेजिंग कंपनी यूजर्स के मैसेज को नहीं पढ़ सकेंगे.

पिछले महीने व्हाट्सएप के को फाउंडर ने एंड टु एंड एन्क्रिप्शन को लागू करने के मुद्दे पर कहा था कि कुछ महीने के बाद इसके बारे में ज्यादा डिटेल में बात कर सकते हैं.

 गूगल प्लस पर जावा डेवलपर जेवियर सैंटस ने व्हाट्सएप का कथित स्क्रीन शॉट पोस्ट किया है. इसमें व्हाट्सएप कॉल और मैसेज पर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम ऑप्शन एनेबल करने का ऑप्शन दिया गया है जिसे यूजर सेटिंग्स से एनेबल कर सकता है.

गौरतलब है इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम एंड टु एंड एन्क्रिप्शन का यूज करता है जिससे मैसेजिंग सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी भी यूजर्स की चैट नहीं पढ़ सकती. व्हाट्सएप के मैसेज और कॉल भी एन्क्रिप्टेड होते हैं पर इनमें एंड टु एंड जैसी एन्क्रिप्शन नहीं होती.

इस स्क्रीनशॉट में फेसबुक के साथ अकाउंट इन्फो शेयर करने का भी ऑप्शन दिख रहा है. इस ऑप्शन के तहत फेसबुक के साथ शेयर करके फेसबुक को और बेहतर बनाया जा सकेगा.

Previous article29 जनवरी को राहु, केतु का राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों पर पड़ेगा भारी
Next articleBlackBerry ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड Priv, कीमत 62,990 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here