Xiaomi ने सिर्फ 48 घंटों में बेचे 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन

0

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनिया आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लाॅन्च करती हैं। बाजार में अच्छे कैमरे और बैटरी वाले स्मार्टफोन की भरमार है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने दावा किया है कि कंपनी ने सिर्फ 48 घंटे में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेच दिए हैं। ये बिक्री सेल के दौरान हुई है। ये आंकड़े अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान शाओमी स्मार्टफोन बिक्री के हैं। क्योंकि इन दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों पर सेल चल रही है और भारी छूट भी दी जा रही है।

शियोमी के मुताबिक यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है, क्योंकि पिछले फेस्टिव सीजन में कंपनी ने 18 दिन में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे थे। फिलहाल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर शाओमी के स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here