Yahoo बिकी 33 हजार करोड़ रुपए की कैश डील में

0

नई दि‍ल्‍ली. दुनि‍या की बड़ी सर्च इंजन कंपनि‍यों में से एक याहू को वेराइजन कम्‍युनि‍केशंंस ने खरीद लि‍या है। वेराइजन कम्‍युनि‍केशंस याहू के कोर बि‍जनेस को 483 करोड़ डॉलर (32 हजार करोड़ रुपए) में खरीदा है। इस डील के बाद याहू का नाम बदल जाएगा और उसका AOL में मर्जर हो जाएगा। गूगल और फेसबुक के मुकाबले याहू लगातार पिछड़ती जा रही थी।

याहू-वेराइजन डील की अहम बातें…
– वेराइजन याहू का कोर इंटरनेट बि‍जनेस खरीदेगी। हालांकि‍, कभी डील में याहू के पेटेंट शामि‍ल नहीं है।
– 2017 के पहले क्‍वार्टर में डील पूरी हो जाएगी।
– अलीबाबा के शेयर कैश डील में शामि‍ल नहीं होंगे।
– याहू के कन्‍वर्टिबल नोट्स भी डील में शामि‍ल नहीं होंगे।
– याहू के जापान के शेयर भी डील में शामि‍ल नहीं होंगे।
– इस डील में रि‍यल एस्‍टेट एसेट्स को शामि‍ल शामि‍ल कि‍या गया है।
– नॉन-कोर (इंटि‍लेक्‍चुअल प्रॉपर्टी) एसेट्स को अलग से बेचा जाएगा।

डाउनफॉल के दौर से गुजर रही थी Yahoo Inc.
– Yahoo Inc कुछ वक्त से बिजनेस के डाउनफॉल से गुजर रही थी।
– कुछ महीने पहले सीईओ मैरिसा मेयर ने अपनी जॉब बचाने के लिए करीब 1700 इम्प्लॉइज को निकालने का प्लान भी बनाया था।
– कंपनी को 2015 की आखिरी तिमाही में 4.4 बिलियन डॉलर का लॉस हुआ था।
– याहू के टॉप एग्जीक्यूटिव में से कुछ ने जॉब छोड़ कर चले गए।
– इसके चलते शेयर होल्डर्स में काफी नाराज थे। सीईओ को हटाने तक की मांग की गई थी।

कि‍तनी है दोनों कंपनि‍यों की मार्केट कैप?
– याहू का मार्केट कैैप 3,741 करोड़ डॉलर है।
– याहू का कोर बिजनेस का मार्केट कैप करीब 24,700 करोड़ रुपए का है।
– मौजूदा समय में वेराइजन का मार्केट कैप करीब 15.5 लाख करोड़ रुपए है।

ये कंपनि‍यां भी थीं रेस में
– एटीएंडटी इंक और क्‍वि‍कन लोन इंक के साथ-साथ वेक्‍टर कैपि‍टल मैनेजमेंट और टीपीजी भी बि‍डिंग प्रॉसेस में थीं।

Previous articleसीहोर जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ नसरुल्लागंज से
Next articleकर्जा लेकर घी पी रही है सरकार-बाबूलाल गौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here