अवैध रूप से संचालित केमिकल फेक्ट्रियों को किया सील

0

झाबुआ  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार मेघनगर अनुभाग मे औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित केमिकल फेक्ट्रियों की जांच अनुविभागीय दंडाधिकारी मेघनगर श्रीमती प्रीति संघवी के नेतृत्व मे तहसीलदार श्री राजेश सोरते, श्रम निरीक्षक श्री अमित डुडवे, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री सवेसिंह गामड, हल्का पटवारी श्री आनंद मेडा, वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री बारिया व राजस्व टीम द्वारा श्री कृष्णा फास्फेट, ट्रेंट केमिकल इंडस्ट्रीज, सेप फाईन केम केमिकल की आकस्मिक जांच की गई। सेप फाईन केम केमिकल मे बाहर से गेट लगाकर अंदर अवैध रूप से केमिकल बनाया जा रहा था। टीम के पहुंचने के पहले ही फेक्ट्री कर्मचारी भाग गये। इस प्रकार सेप के फाईन केमिकल फेक्ट्री को सील किया गया।

Previous articleओव्हर लोड वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग अलीराजपुर की संयुक्त कार्यवाही
Next articleनागरिकों को उनकी पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायें