आरओ से श्री महाकाल मंदिर में 39 नल से की जाती है पेयजल व्यवस्था

0

उज्जैन – ईपत्रकार.कॉम |श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्री महाकाल के दर्शन के लिए दूरदराज से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते है। दर्शनार्थियों की दर्शन आदि की व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए मंदिर के फेसेलिटी सेन्टर के समीप लगा हुआ है। वहाँ से शुद्ध पेयजल मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थलों पर 39 नल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।

सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चैहान ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन महाकाल मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर.ओ. का पानी पिलाया जाता है। जनरल प्रवेश द्वार झिकजेक पर 3 नल, टनल में 10 नल, सभामंडप प्याऊ पर 2 नल, नवग्रह के पास 4 नल, मंदिर परिसर स्थित प्याऊ पर 1 नल, 5 नम्बर गेट के पास 5 नल, मंदिर परिसर स्थित पं.घनश्याम पुजारी एवं अखाड़े के बीच स्थित वाटर कूलर में 2 नल, विश्रामधाम में 6 नल, पुलिस चैकी सत्कार शाखा के पास 2 नल, मंदिर कंट्रोल रूम के बाहर 2 नल, फेसेलिटी स्थित लेखा शाखा में 2 नल इस प्रकार कुल 39 नल के माध्यम से श्रद्धालुओं को पीने का ठंडा पानी आर.ओ. के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।

Previous article‘‘बदल रहा रतलाम-बन रहा नया रतलाम’’ का स्वप्न 2022 में पूरा होगा – श्री काश्यप
Next articleअब रेलवे अपने सभी प्रोजेक्ट्स की कराएगी ड्रोन से एरिअल मैपिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here