आवश्यक वस्तुओं की कीमत को बढ़ा-चढ़ाकर बेचने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

0

अतिआवश्यक वस्तु जैसे दूध, फल, सब्जी, किराना, दवाईयां आदि की दुकानें सभी क्षेत्रों में निर्धारित समय पर खुलेंगी तथा समस्त आवश्यक वस्तु मुहैया कराई जायेगी। पुलिस एवं प्रशासन की टीम लगातार भ्रमण कर निगरानी कर रही है। आवश्यक वस्तुओं की किसी भी तरीके से मुनाफाखोरी हेतु कालाबाजारी या जमाखोरी करने वाले एवं कीमत को बढ़ा-चढ़ाकर ग्राहकों को बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल जेल भेजा जायेगा।

आम नागरिकों से अनुरोध है कि अपने घर के पास की निकटतम दुकान से पैदल जाकर सामान खरीदें, सामाजिक दूरी अर्थात एक ग्राहक और दूसरे ग्राहक के बीच कम से कम एक मीटर का फासला हो, यह सुनिश्चित किया जाये। दुकानदार स्वयं मास्क लगाये रखें। हैण्ड सेनीटाइजर या साबुन से हाथ हर आधे घंटे में काउंटर एवं हाथ साफ करते रहें और जो भी ग्राहक आते हैं, उनको भी बतायें कि बिना मास्क लगाये आपको सामान नहीं दिया जायेगा। दुकान के आसपास दुकानदार साफ-सफाई रखें, किसी भी तरह की गन्दगी न होने दें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

Previous articleआमजनों को आवश्यक वस्तुओं /सामग्री हेतु परेशानी न हो – कलेक्टर श्री सिंह
Next article100 बिस्तरों का आईसोलेशन वार्ड बनेगा बीड़ी अस्पताल – कलेक्टर श्रीमती मैथिल