इस खतरनाक ड्रग्स ने मचाया हड़कंप, लोगों की चमड़ी सड़ाकर बना रहा ‘जॉम्बी’

0

अमेरिका के फिलाडेल्फिया की सड़कों पर बेची जा रही एक नए स्ट्रीट ड्रग ने डॉक्टरों को हैरानी में डाल दिया है. डॉक्टर इसके प्रभावों को लेकर बेहद चिंतित हैं क्योंकि यह ड्रग्स इस्तेमाल करने वालों की चमड़ी को खाकर उन्हें जॉम्बी की तरह बना रहा है. Xylazine नामक ड्रग जिसे Tranq के नाम से जाना जाता है, अमेरिका के कई शहरों में कहर बरपा रहा है. इस ड्रग को डॉक्टर जॉम्बी ड्रग कहकर संबोधित कर रहे हैं.

ड्रग्स हमेशा से अमेरिका की एक बड़ी समस्या रही है. अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर पांचवें मिनट पर अमेरिका में एक व्यक्ति ड्रग ओवरडोज की वजह से मर रहा है. अब यह जॉम्बी ड्रग अमेरिका के लिए मुसीबत नई मुसीबत बनकर आया है.

इस ड्रग को Fentanyl नामक अफीम में मिलाकर और खतरनाक बनाया जा रहा है. दोनों ड्रग को मिलाकर बनाए गए नए ड्रग को Tranq Dope कहा जा रहा है. Fentanyl अफीम का इस्तेमाल कर पहले ही अमेरिकी युवा बर्बाद हो रहे हैं और अब इस नए ड्रग ने भारी तबाही मचा दी है.

Tranq Dope अमेरिका की सड़कों पर आसानी से उपलब्ध हैं. केवल कुछ पैसे देकर ही युवा बैग भरकर Tranq Dope खरीद रहे हैं. इसके डीलर यह बात अच्छी तरह समझ गए हैं कि इससे नशा लंबे समय तक और गहरा होता है जिस कारण अधिकांश युवा इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

Tranq Dope, जिसे जॉम्बी ड्रग्स कहा जा रहा है, युवाओं के शरीर को जॉम्बी जैसा खोखला कर रहा है. यह उनकी चमड़ी ही खा जा रहा है. इसको लेने के बाद लोग बेहोशी की स्थिति में चले जा रहे हैं. इसे लगातार लेने से लोगों की चमड़ी सड़ रही है.

अगर इस ड्रग्स को लेने वाले लोगों की सड़ रही चमड़ी को ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो शरीर के उस हिस्से को काटने की जरूरत पड़ सकती है. इसे बार-बार लेने से थकान और सांस लेने में परेशानी जैसी दिक्कतें आ सकती हैं.

सैम नाम के एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने स्काई न्यूज को बताया, ‘ट्रंक मूल रूप से लोगों के शरीर को जोम्बीफाई कर रहा है. नौ महीने पहले तक मुझे कभी घाव नहीं हुआ था. अब मेरे पैरों में छेद ही छेद है.’

अगर कोई व्यक्ति xylazine की अधिक खुराक लेता है तो वह पूरी तरह से बेहोश हो जाता है और कई घंटों के बाद उसे होश आता है. इस तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को चोट लगने, यौन हिंसा का शिकार होने या कार की चपेट में आने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है.

Previous articleशाहरुख की ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस को 30वें दिन भी ललकार, कमाई हुई छप्पड़फाड़
Next articleAir India: 900 पायलट और 4,200 से अधिक केबिन क्रू ट्रेनर की नियुक्ति करेगा एयर इंडिया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here