एक तरफ हेल्दी लाइफस्टाइल का बखान करते हैं दूसरी तरफ मौत बेच रहे-जॉन अब्राहम

0

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म वेदा की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। जॉन अब्राहम की इस मूवी के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। जॉन भी अपनी फिल्म का जोरों शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच जॉन एक पॉडकास्ट में नजर आए जिसमें उन्होंने अपनी मूवी से लेकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। इस दौरान उनका गुस्सा पान मसाला प्रमोट करने वाले एक्टर्स पर फूटा है।

हाल ही में जॉन अब्राहम रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान जॉन ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने खास तौर पर पान मसाला प्रमोट करने वाले एक्टर्स पर बात की है। इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि सभी लोग दंग रह गए हैं। जॉन ने कहा, ‘मैंने ऐसे किसी भी ब्रैंड्स से खुद को नहीं जोड़ा हुआ है, जो पान मसाला और फिर माउथ फ्रेशनर्स को सपोर्ट करते हों। लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं, पर वही लोग पान मसाला बेचते हैं। उन्हें एंडॉर्स करते हैं।

जॉन अब्राहम ने लगाई फटकार
जॉन ने आगे कहा, ये बात मुझे समझ नहीं आती कि एक्टर्स बोलते हैं कि वो ‘इलायची’ बेच रहे हैं तंबाकू नहीं। आप मौत बेच रहे हो। और आप ये कहकर जी कैसे सकते हो? बताते चलें कि जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस मूवी को देखने के लिए लोग बेताब है। इस दिन स्त्री 2 समेत कई मूवीज रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करने वाली हैं।

Previous articleअनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, पैरा कमांडो भी तैनात, ताबड़तोड़ फायरिंग जारी
Next articleइतिहास गवाह है, बहनों के रक्षासूत्र ने संभाली बिगड़ते संबंधों की डोर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here