ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबानेस का कोविड टेस्ट पॉजिटिव हए

0

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबानेस का कोविड -19 की टेस्ट रिपोटर् सोमवार को पॉजिटिव आयी। अलबानेस ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘आज दोपहर मेरा रूटीन पीसीआर टेस्ट किया गया जिसमें कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है।” उन्होंने बताया कि वह आइसोलेशन पर हैं और घर से काम करेंगे।

प्रधानमंत्री ने उस सभी लोगों से भी टेस्ट कराने को कहा जो अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। अपने परिवार और पडोसियों को ध्यान में रखकर सभी जरूरी सावधानियां बरतें। आस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य और ऐजड केयर विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गत 29 नवम्बर को समाप्त सप्ताह में 1,00,422 मामले दर्ज किये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here