कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

0

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव द्वारा लोकसभा निर्वाचन एवं छिन्दवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत आज शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कविता बाटला, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी साथ में थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने मतगणना स्थल पर कम्प्यूटर, इंटरनेट नेटवर्क, विद्युत आपूर्ति, प्रोजेक्टर, फोटो कापीयर, पेयजल, साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, शौचालय, मेडिकल सेंटर, फुडजोन आदि की समुचित व्यवस्था तथा मीडिया कक्ष और मोबाईल काउंटर में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Previous article20 मई 2019 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next article21 मई 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार का दिन