कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े ने आज पुरानी जेल परिसर अरेरा हिल्स स्थित मतगणना स्थल पहुँचकर 23 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए भोपाल जिले की सातों विधानसभा की मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विधानसभावार मतगणना के लिए तैयार कक्षों का निरीक्षण किया तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मीडिया सेल में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आयोग के निर्देशों के अनुरूप स्थापना को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, कंट्रोल रुम, कम्यूनिकेशन रूम आदि व्यवस्थाओं की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीआईजी श्री इरशाद वली, अपर कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस, श्री जे पी सचान, श्रीमती तन्वी हुड्डा, श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।