कलेक्टर श्री तरूण राठी ने राज्य शासन के महत्वकांक्षी जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसामान्य की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण की कार्यवाही की।
इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी को दूरभाष पर भी निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.ए.प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान 318 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रदाय किए। जबकि 150 वृद्धजन, महिलाओं एवं दिव्यांगों को निःशुल्क भोजन के कूपन भी प्रदाय किए गए।