भिण्ड – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया जा रहा है। इस जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आज 107 नागरिको के आवेदनो की सुनी फरियाद।
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जयसवाल, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, सीएमओ नपा श्री जेएन पारा एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा अपनी फरियाद लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर छोटेसिंह के समक्ष जनसुनवाई में आशा देवी पत्नी अशोक सिंह निवासी भगत की गढिया (कनावर) ने आर्थिक सहायता दिलाने, थानसिंह पुत्र बद्रीसिंह निवासी पडोहन का पुरा ग्राम पंचायत जैतपुरा तहसील मिहोना ने शासकीय शासकीय आम रास्ता पर अवैध कब्जा को हटाए जाने बावत्, गजेन्द्र सिंह गहरवार पुत्र स्व.भागीरथ सिंह गहरवार ने रामनगर कचनाव रोड वार्ड क्र.1 गोरमी ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, शीला बघेल पत्नी भोलाराम बघेल निवासी जगन्नाथपुरा जवासा अटेर ने आशा की फर्जी नियुक्ति को निरस्त करने, राजेन्द्र सिंह चौधरी अध्यापक शाउमावि विलाव वर्तमान में शैक्षणिक संस्था शा.हाईस्कूल ढोचरा संकुल केन्द्र विलाव जिला भिण्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रताडित करने, नेहा राठौर पुत्री लीलाधर राठौर निवासी वार्ड क्र.1 मेहगांव ने अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाने, कृष्ण मुरारी पुत्र विजय सिंह निवासी पत्तीकापुरा अटेर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए।
इसीप्रकार जयकम पुत्र तेजपाल जाटव निवासी अमायन मेहगांव ने प्रार्थी के मकान पर अवैध कब्जा हटवाने, रामविटोली विजपुरी ने प्रार्थी को बीपीएल कार्ड एवं पेंशन बनवाने, रामभुवन सिंह पुत्र स्व.भगवत सिंह निवासी गोविन्द नगर भिण्ड ने प्रार्थी को शौचालय राशि प्रदान कराने, प्रदीप शर्मा पुत्र रामशंकर शर्मा निवासी फूप खुर्द जिला भिण्ड फूप खुर्द में नायब तहसीलदार अनिल भदौरिया द्वारा अवैध रूप से सीमांकन कर कब्जा कराए जाने बावत्, सीमा त्रिवेदी पत्नी स्व.शशिकान्त त्रिवेदी निवासी हलवाई खाना भिण्ड ने बीपीएल कार्ड होन पर इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाए जाने एवं गंभीर सिंह नरवरिया पुत्र लखपत सिंह ग्राम बेंदीपुरा परगना जिला भिण्ड ने अवैध रूप से पुलिया बनाने से रोके जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने तत्काल सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा एवं बीपीएल के कार्ड बनाने का आवेदन क्षेत्र के लोकसेवा केन्द्र में लगाए जाकर निश्चित सुविधा का लाभ निर्धारित अवधि में लिया जा सकता है। उन्होंने पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, शौचालय निर्माण, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, श्रमिक कार्ड आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को पावती उपलब्ध कराई।