भिण्ड – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया गया। इस जनसुनवाई के दौरान 145 आवेदनों पर कार्यवाही की गई।
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, आपूर्ति अधिकारी श्री एसबी सिंह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया सहित अन्य विभागो के अधिकारी तथा जनसुनवाई में नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता के समक्ष विक्रमपुरा मंगलपुरी निवासी श्री किरन पत्नी श्री रामौतार, नीतू पत्नी श्री मनोज खटीक एवं वाटरवर्क्स भिण्ड निवासी वीना ने बीपीएल कार्ड चालू कराने, नयापुरा भिण्ड निवासी श्री शकील ने कब्रिस्तान में लाईट व्यवस्था कराने, वार्ड क्र.24 रंजना नगर भिण्ड निवासी श्रीमती मुन्नीदेवी एवं गुलाबबाग वार्ड क्र.27 निवासी मनीषा ने बीपीएल कार्ड बनाने, सुनारपुरा जिला भिण्ड निवासी श्री दिनेश सिंह ने अवैध बसूली के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने जनसुनवाई के दौरान उपचार व्यवस्था, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, शौचालय निर्माण, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, मुख्यमत्री जनकल्याण संबल योजना में श्रमिक पंजीयन, खसरा-खतौनी की नकल, लडाई-झगडे आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को पावती उपलब्ध कराई।