छिन्दवाड़ा – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री जे.के.जैन ने आज नये 108 के 20 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट भवन से रवाना किया। उल्लेखनीय है कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने तथा शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिये 108 वाहनों को जननी एक्सप्रेस में एकीकृत किया गया है।
नई व्यवस्था के अंतर्गत अब 108 डायल नंबर पर फोन की मॉनिटरिंग भोपाल से होगी जो शीघ्र ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिये निकटतम स्वास्थ्य संस्था में पहुंचाने की पहल करेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री आलोक श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.एस.गोगिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।