काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ विमान, प्लेन में सवार 19 में से 18 की मौत

0

नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के चलते एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं, विमान का पायलट गंभीर तौर पर चोटिल है. उसका उपचार चल रहा है. कैप्टन का नाम शाक्य बताया जा रहा है. काठमांडू पोस्ट के अनुसार, बुधवार को सौर्य एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल सहित 19 लोग सवार थे. विमान प्रातः लगभग 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. दुर्घटना के पश्चात् पूरे एरिया में धुआं छाया हुआ है. जैसे ही विमान दुर्घटना हुई तो उसमें बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. काठमांडू पोस्ट के अनुसार, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हुआ.

हवाईअड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने लिखा, उड़ान भरने के चलते ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई. यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था तथा इसमें कुल 19 लोग सवार थे. वहीं, हादसे के पश्चात् विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया. हादसे की वजह से विमान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों की टीम लगाई गई है.

Previous articleनीट मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी मांगेंगे माफी-बीजेपी
Next articleअगर आप भी अपने बच्चे को देते है मोबाइल तो हो जाए सावधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here