कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों, उपकरणों और सिंचाई उपकरणों के क्रय पर कृषकों को अनुदान उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल शुरू किया है।
खरीफ सीजन को देखते हुए पोर्टल पर वर्तमान में केवल चुनिंदा यंत्रों स्प्रिंकलर, पाईप लाईन, डीजल पंप/विद्युत पंप, रेनगन आदि के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (dbt.mpdage.org) पर ऑनलाइन आवेदन पंजीयन कराने होंगे। पंजीयन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2017 से प्रारम्भ हो गई है। ऑनलाइन पोर्टल के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री यू.एस. तोमर ने बताया कि किसानों द्वारा जिले में स्थापित किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर अन्य कियोस्क या पोर्टल पर पंजीकृत अधिकृत विक्रेता के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत कराए जा सकेंगे।