ग्वालियर में बहू की लाश देखकर ससुर ने भी तोड़ा दम, जानिए पूरा मामला

0

ग्वालियर में एक ससुर अपनी बहू की लाश देखकर इतना दुखी हो गया किस ससुर की भी मौत हो गई। बहू को सांप ने डस लिया था। बहू की लाश जब उसकी ससुराल पहुंची तो लाश को देखकर ससुर को हार्ट अटैक आ गया और ससुर की भी मौत हो गई। पूरा मामला थाटीपुर इलाके का है।

रिश्तेदार के घर रीना को सांप ने काटा
ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में कबीर कॉलोनी की रहने वाली रीना बाथम अपने एक रिश्तेदार के घर मोहना गई हुई थी। रविवार को मोहना में ही रीना को अचानक एक सांप ने काट लिया। रीना को जैसे ही सांप ने काटा तो रीना ने चिल्लाते हुए वहां मौजूद अपने रिश्तेदारों को सांप द्वारा काटे जाने की बात बताई। रिश्तेदार आनन-फानन में रीना को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन रीना की जान नहीं बच सकी।

रीना की ससुराल पहुंची लाश तो पसर गया मातम
रीना की मौत हो जाने के बाद उसकी लाश को उसकी ससुराल कबीर कॉलोनी ले जाया गया। रीना की मौत से रीना की ससुराल में मातम पसर गया। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि रीना अब उनके बीच नहीं रही है। रीना की मौत से पूरा परिवार सदमे में चला गया लेकिन रीना की मौत का सबसे बड़ा गम उनके ससुर को हो गया।

बहू की लाश देखकर ससुर को आ गया हार्ट अटैक
जब रीना की लाश उसके ससुराल में पहुंची तो ससुराल वाले गमगीन थे। बहू की लाश देखकर कमजोर दिल वाले रीना के ससुर रामदास बाथम अचानक बेचैन हो गए और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। रामदास को हार्ट अटैक आने से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसे देखकर घर वाले परेशान हो गए।

अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई मौत
बहू की लाश का सदमा रामदास बर्दाश्त नहीं कर सका। हार्ट अटैक आने पर रामदास को उनके परिजन तुरंत अस्पताल लेकर दौड़े। यहां डॉक्टरों ने रामदास का उपचार भी शुरू कर दिया लेकिन रामदास की जान को डॉक्टर नहीं बचा सके और रामदास ने दम तोड़ दिया। बहू की मौत का गम रामदास को भी ले डूबा।

Previous articleबीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
Next articleउज्जैन के स्पा सेंटरो में छापा, आपत्तिजनक सामग्री मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here