कोरोना से दिन-ब-दिन चीन के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना ने ऐसा कोहराम मचाया हुआ है कि लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए बेड की तो बात छोड़िए दवाइयां भी मुश्किल से मिल रही हैं. लोगों को घर पर इलाज कराना पड़ रहा है. पिछले 20 दिनों में Corona ने चीन में ऐसा कोहराम मचाया, इतने लोगों की मौत हुई कि अब श्मशानों में भी वेटिंग चल रही है. श्मशानों में एक-एक हफ्ते की वेटिंग है.
2020 में आये कोरोना के बाद से चीनी सरकार ‘जीरो कोविड’ पालिसी लेकर आयी थी, लेकिन लोगों के इसके खिलाफ प्रदर्शन की वजह से इस साल दिसंबर में इसे वापस ले लिया गया था. जिसका खामियाजा पूरे चीन को भुगतना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना चीन में लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना फैलने का दूसरा कारण विदेश से आ रहे लोगों को क्वारंटीन करने का नियम खत्म करना था.