सीहोर – ईपत्रकार.कॉम |मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की उपस्थिति में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने नवीन प्रकरणों की जनसुनवाई की।
कलेक्टर ने पूर्व में निर्देशित किया था कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की पूर्ण जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता के साथ जनसुनवाई में उपस्थित हों। राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करते हुए कलेक्टर ने एक शिकायतकर्ता को समझाया कि डाइवर्जन के लिये नये नियमों के अनुसार उन्हें लोकसेवा केन्द में बात करके डाइवर्जन शुल्क जमा कराना होगा। इसके उपरांत डाइवर्जन कर दिया जाएगा।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित शिकायत का कलेक्टर द्वारा त्वरित निराकरण कर शिकायतकर्ता को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारी को दिये। इसी प्रकार ग्राम लाड़कई से आई सरोज बाई जिनके पति लाड़कुई के चिकित्सालय में अंशकालीन सफाईकर्ता के पद पर थे कि मृत्यु हो जाने के करण परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई की समस्या लेकर जनसुनवाई में आई थी। कलेक्टर ने नसरुल्लागंज के तहसीलदार को सरोज बाई को पात्रता अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी अतिक्रमाक द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की गई है तो उस व्यक्ति पर नि:संकोच कानूनी कार्यवाही करें।
जनसुनवाई में आये एक मजदूर जो दुर्घटना के कारण चलने फिरने में असमर्थ है, उसे फौरन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।