अमेरिका ने रूस और चीन की 10 कंपनियों और 6 व्यक्तियों पर उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु हथियारों के कार्यक्रम को व्यापार के माध्यम से आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में कहा कि आज की कार्रवाई के परिणामस्वरूप 10 कंपनियों और छह व्यक्तियों के खिलाफ आर्थिक संबंधों को बाधित करने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है, जो कि प्योंगयांग को मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम के लिए वित्त पोषण जारी रखने की इजाजत देते हैं. जबकि संयुक्त राष्ट्र द्वारा सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं.
हालांकि चीन ने अमेरिका से अपील की है कि उत्तर कोरिया के मुद्दे पर पेइचिंग की कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.