बड़वानी – (ईपत्रकार.कॉम) |जिला स्तरीय कहानी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को डाईट बड़वानी में किया गया जिसमें ब्लाक स्तर से चयनित 3-3 छात्र एवं 3-3 अध्यापको द्वारा कहानी सुनाई गई। जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम स्थान कन्या माध्यमिक विद्यालय दोंदवाड़ा की छात्रा कुमारी सोनाली चौहान, द्वितीय स्थान पर कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी की कुमारी निधि अवास्या तथा तृतीय स्थान पर माध्यमिक विद्यालय बायगौर के निर्भय अभयसिंह विजेता रहे।
इसी प्रकार शिक्षक वर्ग से प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय सातमात्रा भावना गुप्ता, द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय सकराली खुर्द के शिक्षक श्री राजेश निगवाल, तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय सांगवी ठान के श्री राजेश प्रजापत रहे।
जिला परियोजना समन्वयक श्री संजयसिंह तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री मुजाल्दा, डाईट से एचएल देवड़ा एवं कनया माध्यमिक विद्यालय बड़वानी से श्रीमती मोहिनी शुक्ला थे। पुरस्कार वितरण सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री विवेक पाण्डेय द्वारा वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री अशरफ खांन द्वारा किया गया।