झाबुआ – (ईपत्रकार.कॉम) |मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे अभियान के तहत आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम नेगडिया तडवी फलिया के आंगनवाडी केंद्र पर बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है।
सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी आंगनवाडी केंद्रो, शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों एवं आंगनवाडी केंद्र के बच्चो को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से लगाया जा रहा है। जिले मे अब तक 97 प्रतिशत बच्चो को टीकाकृत कर दिया गया हैं। मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान मे प्रदेश मे लक्ष्य प्राप्ति मे झाबुआ जिला 16 वे स्थान पर है।