अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को लेकर अपना रुख और कड़ा करते हुए चेतावनी दी कि अगर वह अमेरिका को धमकी देना जारी रखता है तो उसे ऐसे विध्वंस परिणामों का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।
ट्रंप ने अपने गोल्फ क्लब में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा, ‘उत्तर कोरिया के लिए अच्छा यही होगा कि अमेरिका को अब और धमकियां ना दे। वरना उसे ऐसे विध्वंस परिणामों का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।’
ट्रंप की यह कड़ी चेतावनी खुफिया सेवाओं के हवाले से दी गई उस खबर के बाद आई जिसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया की किम जोंग-उन सरकार ने एक परमाणु हथियार का निर्माण किया है जो इतना छोटा है कि उसकी मिसाइलों में लगाया जा सकता है।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शनिवार को सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया द्वारा जारी निरंतर मिसाइल परीक्षणों पर नए प्रतिबंध लगा दिए। इस प्रतिबंध से उत्तर कोरिया का एक तिहाई निर्यात बाधित होगा। इससे उसे एक अरब डॉलर वार्षिक का नुकसान होगा। प्रतिबंध प्रस्ताव का उत्तर कोरिया के सबसे बड़े सहयोगी चीन और रूस ने भी समर्थन किया है।