ठंड से बचने के लिए इन जगहों पर करें Holiday Plan

0

ज्यादातर सर्दियों में लोग बर्फ में घूमने का प्लान बनाते हैं। मगर फिर भी कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अधिक ठंड पसंद नहीं करते हैं। इसलिए वे लोग घूमने के लिए ऐसी जगह की तलाश में होते हैं, जहां पर ठंड का अहसास कम हो। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए भारत की 4 जगहों के बारे में बताते हैं। इन शहरों में ठंड कम होने से आप अपनी छुट्टियों को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं।

चेन्नई
चेन्नई में भी ठंड कम होने से आप यहां पर अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप यहां पर मरीना बीच, ब्रीजी बीच व एमजी फिल्म सिटी घूम सकते हैं। अगर आप धार्मिक स्थल के दर्शन करना चाहते हैं तो मारुंडेश्वर मंदिर में जा सकते हैं। यह भगवान शिव का मंदिर है, जिन्हें औषधियों के देवता कहा जाता है। माना जाता है कि मंदिर में दर्शन करने से बीमारियों का इलाज हो जाता है।

गोवा
अगर आपको भी ठंड ज्यादा पसंद नहीं है तो आप गोवा घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर ठंड कम होने से आप प्राकृतिक नजारों को अच्छे से मजा ले सकते हैं। अगर न्यूली मैरिड है तो समुद्र के किनारों पर आप अपने पार्टनर के साथ घूमे। साथ ही यहां का सनसैट का नजारा किसी का भी मन आसानी से खुश कर देगा।

हैदराबाद
हैदराबाद में आप चार मीनार और मोतियों का विशाल संग्रह देखने का आनंद ले सकते हैं। यहां पर ठंड का अहसास ना होने आप आसानी से अपने ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैं। खासतौर पर नॉन वेज के शौकीन लोगों हैदराबाद में हैदराबादी कीमा समोसा, हैदराबाद के बोटी कबाब, बिरयानी आदि खाने का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा जगन्नाथ मंदिर, बिड़ला मंदिर, रामोजी फिल्म सिटी, हुसैन सागर झील, हुसैन सागर झील आदि देख सकते हैं।

गुजरात
सर्दियों में गुजरात भी घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता व लजीज खाना दुनियाभर में मशहूर है। ऐसे में यहां पर घूमना पैसा का सही इस्तेमाल करने के बराबर है। अहमदाबाद में बनी कंकरिया झील सबसे लंबी व सुंदर झील है। इसके साथ ही भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक सोमनाथ मंदिर है। अगर आप बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो उन्हें गिर नेशनल पार्क, खिजडिया पक्षी अभयारण्य, मरीन नेशनल पार्क आदि जगहों पर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही गुजरात फेमस ढोकला, ढेबरा, हांडवो, खांडवी, मेथी मुठिया, उंधियू आदि का स्वाद चखना ना भूलें।

Previous articleघर पर बनाए चॉकलेट लावा केक
Next article10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here