डॉक्टर और स्टाफ में सेवा के साथ सर्मपण का भाव है-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

0

सतना – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को चित्रकूट प्रवास के दौरान जानकीकुण्ड स्थित सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुण्ड के विभिन्न प्रकल्पो का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा किये गये सेवाभावी कार्यो के बारे मे प्रजेन्टेशन भी देखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद गणेश सिंह, कमिश्नर एस.के.पाल, आई.जी.अंशुमान यादव, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, सद्गुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डॉ. बी.के.जैन और श्रीमती उषा जैन भी उपस्थित थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर कहा कि परमपूज्य रणछोडदास जी महाराज की कृपा से चित्रकूट मे निरन्तर सेवा के कार्य हो रहे है। नेत्र चिकित्सालय जानकीकुण्ड मे डेढ लाख लोगो को ऑखो की रोशनी देने का कार्य किया है। यहां के सेवाभावी डॉक्टर और स्टाफ में सेवा के साथ सर्मपण का भाव है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के सेवा भावी कार्यो के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट और नेत्र चिकित्सालय के कार्यो की पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया गया कि सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के कार्यो से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सन् 2022 तक पूरे देश को मोतियाबिंद मुक्त बनाने की दिशा मे सहमति जाहिर की है। ग्राम उदय के दौरान पूरे जिले मे महिलाओ के नेत्र परीक्षण का अभियान चलाकर चश्मा वितरण और उपचार की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के सहयोग से सतना जिले के 6 लाख स्कूली बच्चो की स्क्रीनिंग और नेत्र परीक्षण कर चश्मा और उपचार प्रदान किया जायेगा। अब तक इस प्रक्रिया मे 1150 स्कूलो के 1 लाख 25 हजार छात्रो को नेत्रोपचार का लाभ मिल चुका है। इसी प्रकार ट्रस्ट द्वारा मझगवां विकासखण्ड के ग्राम कानपुर मे 83 परिवार के 244 बच्चो को गोद लेकर कुपोषण की परिधि से बाहर किया गया है।

Previous articleगर्भवती माताओं को समय पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्राप्‍त हो यह सुनिश्चित किया जाए-कलेक्‍टर
Next articleइज्तिमा आयोजन की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें – संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here