अशोकनगर- (ईपत्रकार.कॉम) |राज्य वित्त पोषित योजनान्तर्गत (राज्य के अंदर) सात दिवसीय कृषकों का भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 सदस्यीय कृषकों का दल जिला अशोकनगर से उज्जैन, इंदौर, रतलाम, आगर मालवा, देवास, सीहोर के लिए रवाना हुआ।
कृषकों के दल को सहायक संचालक उद्यानिकी श्री जी.एस.राजपूत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।