किसी ख़ास मनोकामना के लिए शिवजी का दूध, दही, घी, शहद, चने की दाल, सरसों तेल, काले तिल, आदि से भी अभिषेक करने का विधान है। आप अपनी मनोकामना के अनुसार अलग अलग चीजों से शिवजी का अभिषेक कर सकते है।
फलो के रस से शिवजी का अभिषेक:
- अगर आप अखंड धन लाभ की कामना रखते है और हर तरह के कर्ज से मुक्ति चाहते है तो इसके लिए भगवान शिव का फलों के रस से अभिषेक करें।
- अभिषेक करने से पहले भगवान शिव के ‘नील कंठ’ स्वरूप का मानसिक ध्यान करें ।
- अब ताम्बे के लोटे में गन्ने का रस भर कर लोटे के चारों तरफ कुमकुम का तिलक करें।
- फिर ॐ कुबेराय नम: का जाप करते हुए लोटे पर मौली का धागा बाधें।
- अब पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते हुए शिवजी को फूलों की कुछ पंखुडियां चढ़ाये।
- शिवलिंग पर गन्ने के रस की पतली धार बनाते हुए-रुद्राभिषेक करें।
- गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करते हुए -ॐ ह्रुं नीलकंठाय स्वाहा मंत्र का जाप करें।