धूप में छांव की तलाश किया करो,
.
शहर में गांव की तलाश किया करो ||
.
जिंदगी में रोज रोज रोने से कुछ नहीं होगा हासिल,
.
अनदिखे घाव की तलाश किया करो ||
.
बहुत पहले, जो तुम निशाँ कहीं छोड़ आएं,
.
अब उन्हीं निशां के पाँव की तलाश किया करो ||
.
उसकी उल्फत खरीदना है अगर तुमें ,
.
जाओ पहले उसके भाव की तलाश तो करो ||