भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। कंगारूओं ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था और भारत ने कप्तान विराट कोहली के (116 रन) शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई को 251 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रनों पर सिमट गई और मैच हार गई।
भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट ने शानदार पारी खेलकर अपने करियर का 40वां वनडे शतक लगाया। विराट ने 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। विराट के अलावा विजय शंकर ने 46 रन बनाए। शंकर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और भारत की पारी 48.2 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा। रोहित मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें पेट कमिंस ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रोहित के बाद धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पगबाधा कर दिया।
एक समय 75 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को विराट और शंकर ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। शंकर के आउट होने के बाद जहां एक तरफ भारतीय पारी धाराशायी हो रही थी तो वहीं दूसरे छोर से विराट सधी हुई पारी खेलकर टीम का स्कोर बढ़ाते रहे। पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए।
भारत की पारी में रवींद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायुडू ने 18, केदार जाधव ने 11 और कुलदीप यादव ने तीन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके जबकि जम्पा ने 62 रन देकर दो विकेट लिया। नाथन कोल्टर नाइल, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन लियॉन को एक-एक विकेट मिला।
टीमें –
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा।
आस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच (सी), शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा