पाकिस्तान ने रमजान से ठीक पहले तोड़ा सीजफायर, कर्नल समेत 6 जवान घायल

0

पाकिस्तान ने रविवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस बीच सेना के कर्नल एपी सिंह और चार जवान घायल हो गए. अधिकारी सहित सभी घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया और उनका इलाज चल रहा है. इसके बाद पाकिस्तान ने पूंछ जिले के डीगवार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीते दिन केंद्र सरकार से रमजान के दौरान राज्य में तलाशी अभियान रोकने की अपील की थी. उन्होंने शनिवार को कहा कि रमजान शुरू होने वाला है. इस दौरान लोग दिन-रात इबादत करते हैं. मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि जिस तरह पिछले साल रमजान के दौरान सीजफायर, सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था, उसी तरह इस साल भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को राहत देनी चाहिए. महबूबा मुफ्ती की अपील के एक दिन बाद ही पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया.

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय उग्रवादियों से भी नरमी बरतने की अपील की थी. श्रीनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘मैं उग्रवादियों से भी अपील करना चाहूंगी कि रमजान इबादत और नमाज का महीन है, उन्हें इस दौरान कोई हमला नहीं करना चाहिए.’

बता दें कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना और घाटी में तैनात अन्य सुरक्षाबलों के विरोध के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 16 मई 2018 को एक महीने के लिए आतंक विरोधी कार्रवाई पर एकतरफा रोक लगाने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अलगाववादी हुर्रियत नेताओं समेत कश्मीर के सभी जिम्मेदार पक्षों के साथ बातचीत का एक नया दौर शुरू करने की अपील भी की थी.

Previous articleRamzan 2019 :अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शायरी के जरिए दें रमजान की मुबारक
Next articleसनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का बनेगा सीक्वल