सिवनी – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री गोपाल चंद डाड की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभा कक्ष में छात्रसंघ निर्वाचन को संचालित करने एवं निष्पक्ष निर्वाचन करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें SP श्री तरुण नायक सहित जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य सिवनी डॉ. सतीश चिले ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार 30 अक्टूबर को कक्षा प्रतिनिधि एवं छात्र संघ पदाधिकारियों के निर्वाचन के दिन किसी भी महाविद्यालय में कोई भी कर्मचारी या विद्यार्थी महाविद्यालय मोबाइल लेकर नहीं आएगा और महाविद्यालय बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।
निष्पक्ष निर्वाचन के लिए की व्यवस्थाओं के अंतर्गत निर्वाचन के दिन महाविद्यालय में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णता वर्जित होगा तथा महाविद्यालय कर्मचारी जिनके निर्वाचन ड्यूटी लगाई गई है एवं मतदान करने वाले विद्यार्थियों के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं दिया जाएगा। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं बिना दबाव के निर्वाचन संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा छात्र संघ निर्वाचन मार्गदर्शिका एवं समय सारणी का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की गई है। समस्त प्रत्याशियों युवा मतदाता विद्यार्थियों को आई कार्ड के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा साथ ही साथ ही संपूर्ण महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा। उन्होंने छात्रसंघ निर्वाचन से जुड़े हुए प्रत्येक पक्ष से अपील की है कि निर्वाचन संबंधी नियमों का पालन करें एवं निर्वाचन में सहभागी बने।